संदेश

मार्च 29, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना वायरस: चाइना की गंदी चाल से दुनिया परेशान, उपचार घरेलू उत्पाद

चीन के वुहान शहर में सबसे पहले कोरोना वायरस फैला। चीन सरकार का दावा है वुहान से किसी को बाहर निकलने नहीं दिया गया। इसकी वजह से चीन के दूसरे बड़े शहरों में कोरोना नहीं फैला। यह गंदी चाल चीन की सरकार के द्वारा चली गयी। ऐसे ही चाल कम्युनिस्ट चलते हैं। चीन हमेशा से ऐसी चालें अपने से छोटे देशों को तबाह करने के लिए चलता रहा है। चीन फिलहाल समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था को अपनाया है, जिसके अधीन पूंजीवा और अधिकारवादी राजनैतिक नियंत्रण सम्मिलित है। ऐसे में इस देश से कोरोना का फैलाव होना और उसी देश के दूसरे शहरों में प्रभाव न पड़कर दुनियाभर में इस महामारी के फैल जाने से चीनी चाल साफ दिखता है। आंकड़े बता रहे है कि चीन में जहां तीन हजार मौतें हुई हैं। वहीं अकेले इटली में दस हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। तबाही का आलम है। डब्लू एच ओ की माने तो संक्रामक रोग है। परिचय:-  कोरोना वायरस (COVID-19) एक संक्रामक रोग है। यह एक नए तरह के वायरस की वजह से होता है जिसे पहले कभी इंसानों में नहीं देखा गया। (WHO)।  रोक थाम :- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार  कोरोना वायरस (COVID-19)