संदेश

अप्रैल 2, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस बार घर न जला बैठे देश में जाहिलों की कमी नहीं

कोरोना के असर से लक्षण, मरीज और मौत होने का सिलसिला जब से भारत में शुरू हुआ है। तब से आज तक प्रधानमंत्री जी तीन बार लाइव आए और लोगों को संबोधित किए। पहले संबोधन में उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू  के साथ ही कोरोना सेनानी डाॅक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी जो सेवा कर रहे हैं को धन्यवाद देने के लिए अपील किया था। जो जनता कर्फ्यू के बाद शाम 5 बजे 5 मिनट अपने घर के दरवाजे, बालकनी, छत से ताली, थाली, घंटी, घड़ियाल जो भी हो बजाकर धन्यवाद करने कहा था। इसके परिपेक्ष्य में लोगों ने जिस तरह से धन्यवाद किया वह सोशल मीडिया पर सभी ने देखा। लोगों ने ऐसे बजाया कि उसका परिणाम कयी दिनों तक सामने आता रहा। जो बहुत ही भयानक था। कईयों ने पीट पीटकर थाली फोड़ दी, तो कुछ #जाहिलों ने रैली तक निकाले। जबकि कोरोना से बचने और कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए  प्रधानमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की थी। प्रधानमंत्री के कहे के पालन में लोग कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गये। दूसरी बार 24 मार्च को जब प्रधानमंत्री जी लाइव आए तो उन्होने 21दिन के लाॅकडाउन की घोषणा की। तीसरी ब