संदेश

जुलाई 30, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एचआईवी एड्स एक कॉमन बीमारी 10 साल बाद होगा

एचआई‌वी एड्स को लेकर कई तरह की बातें सामने आते रही हैं, लेकिन एक बात साफ है कि यह मलेरिया, डायरिया और टीबी की तरह सामान्य बीमारी बहुत जल्द घोषित होगा। सिकलसेल सिकलिंग की तरह ही यह भी एक बीमारी हो सकती है। समय लगेगा, लेकिन 10 साल बाद एक स्थिति ऐसी बनेगी जब इसे डॉक्टर और वैज्ञानिक सामान्य बीमारी घोषित कर देंगे। वजह भी ऐसा ही हैं क्योंकि विदेशी कंपनीया सेक्स प्रोडक्ट के बेंचन के लिए जिसतरह का भया दोहन कर रही हैं वह बीमारी से कई स्तर ज्यादा है। भया दोहन भी इस प्रकार की लोग पहले एचआईवी जांच कराएं फिर शादी करें। सिकल सेल के लिए कुछ साल पहले इसी तरह का भया दोहन किया गया था। बाद में इसे समान्य बीमारी घोषित करना पड़ा क्योंकि देश में सिकलिंग की प्रोबलेम कभी भी शुरू होते पाया गया। बाद में इसके अनुवंशिक होने की भी बात निकलकर आई और अब इसे समान्य बीमारी के रूप में एक्सेप्ट किया गया। यह भी उतना ही खतरनाक है। जितना आज एचआई‌वी को बतााया जा रहा है। यह सिर्फ कई तरह कंडोम, तेल और दवाईयों को प्रचारित करने के लिए लोगों का भया दोहन किया जा रहा है।