संदेश

अक्तूबर 3, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीडिया पर विदेशी फंडिंग के आरोप लगेंगे

दैनिक भास्कर, बीबीसी और दूसरी तमाम मीडिया हाउस पर कार्रवाई के बाद अब न्यूज क्लिक मामले पर कार्रवाई  को पत्रकार पहचान चुके हैं। हालांकि इस कार्रवाई को आईटी सेल का हिस्सा और चाटुकार मीडिया घराने से जुड़े चंद स्वार्थी और चाटुकार लोग अच्छा मान रहे हैं क्योंकि सरकार उनके हर एक शब्द को खरीद ली है। जिनके शब्द नहीं बिके हैं सरकार वह हर आवाज को लगातार दबाने के लिए काम कर रही और करेगी जो आवाज सत्ता के खिलाफ होगी। आरोप विदेशी फंडिंग के लगेंगे, क्योंकि यह आरोप लगाकर लोगों को अपने पक्ष में करना आसान है। चीन, पाकिस्तान और तमाम उन देशों से फंडिंग का आरोप लगा दिया जाएगा जो दुश्मन देश हैं, इसे इतनी तेजी से वायरल किया जाएगा कि देश की जनता कार्रवाई को सही मान ले, क्योंकि झूठ को बेचने वालों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है और वे अब मीडिया की हर उस आवाज को हर तरह से दबाएंगे जो उनके खिलाफ होगी। आवाज दबाने की हर वह तरकीब कोई और नहीं बल्कि मीडिया की पढ़ाई की, मीडिया से जुड़े चंद चाटुकार और दलाल किस्म के लोग ही कर रहे हैं। क्योंकि लोहा लोहे को काटता है।  अगर वास्तव में कोई अपराध हुआ है तो कानून को अपना काम करना चा