संदेश

दिसंबर 29, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकारों को भी फायदा होगा केंद्र सरकार के मासिक वेतन नियम से

चित्र
केंद्र सरकार देश के औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में राष्ट्रीय मासिक वेतन 15,000 रुपए करने की तैयारी में है। राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत 45 तरह की आर्थिक गतिविधियों को इस एक्ट में सूचीबद्ध किया गया और इसी एक्ट को राज्यों में भी लागू किया गया। हालांकि राज्य 16 सौ प्रकार के आर्थिक गतिविधियों को इस एक्ट के तहत ला सकती हैं। केंद्रीय श्रम मंत्रालय इसके लिए जल्द ही सभी राज्यों की बैठक बुलाने वाला है। इस एक्ट में संशोधन के लिए सभी राज्यों की राय जानी जाएगी।वहीं एक इंटर मिनिस्ट्रियल कमिटी इस पर पहले से ही काम कर रही है।इसमें संशोधन के बाद सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतनमान तय कर दिया जाएगा, जिसे सभी राज्यों को लागू करना होगा। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने श्रम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अरुण कुमार सिन्हा का बयान प्रकाशित किया है। इसमें सिन्हा ने कहा ‘‘न्यूनतम वेतनमान अधिनियम में संशोधन कर इसमें एक प्रावधान जोड़ा जाएगा जिसके तहत राष्ट्रीय दर राज्यों के लिए भी जरूरी होंगे। अब तक यह राज्यों के लिए सलाह तक ही सीमित थे लेकिन अब इनका पालन आवश्यक कर दिया ज