संदेश

नवंबर 1, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्योत्सव नहीं मनाने पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नाम पत्र

माननीय मुख्यमंत्री जी, तीन दिन का राज्योत्सव नहीं मनाने से सुखा के संकट से नहीं उबर पाएंगे। इसके लिए होगा कि 365 दिन जो आप राज्य में बेरोजगारी है उसे खत्म किजीए। लोगों को रोजगार मिलेगा तो वे महंगा खाना खाने को तैयार हो जाएंगे। इससे जिस किसान के विकास की बात देश आजादी के बाद से सुन रहा है उसका भी भला होगा। उसके उपज के वाजिफ रेट दिलाएं ताकि उनका विकास हो सके। जितना उद्योग लगाना जरूरी है उतना ही जरूरी है किसान खेत में काम करें। नदियों पर बांध बनाने की जरूरत है, सिर्फ कोयला के खान से कोयला निकालने से कुछ नहीं होगा, यहां पर पावर प्लांट लगाने से कुछ नहीं होगा प्लांट लगाना भी जरूरी है पौधे की संख्या लगातार घट रही है। जगंल के क्षेत्र घट रहे हैं। प्राकृतिक संसाधनों का सिर्फ उत्खनन नहीं किया जाए, बल्की सौर्य उर्जा का भी उपयोग हो, नदियों का कचरा डालने और उद्योगों कि गंदगी बहाने, शहर के नालियों को उससे जोड़ने का बजाय उसकी गंदगी दूर करने पेय जल लेवल ठीक होगा। उस पर बांध बने यह जरूरी है। इस ओर आप का ध्यान केंद्रीत हो ताकि किसानों के साथ ही बेरोजगारों का विकास हो सके। माननीय आपको उम्मीद के साथ जनता