संदेश

फ़रवरी 17, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बातें अखबारों की

#बातेंअखबारोंकी आज बात अखबारों के कार्यालय की करते हैं। आप अखबारों में हमेशा लड़ाई, झगड़ा, मारपीट, लूट, डकैती, हत्या की खबरें पढ़ते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है खबरों की हत्या हो जाती है? खबरें मर जाती है?  खबरों को जीवित करने और खबरों को मारने  का भी काम अखबार में होता है। इतना ही नहीं खबरें लड़ जाती हैं उन्हें लड़ने से रोकना होता है। जैसे दो व्यक्ति के बीच में लड़ाई होने पर तीसरा व्यक्ति, या पुलिस लड़ाई को रोकती है वैसे ही खबरें न लड़े इसके लिए भी अखबारों में आदमी होते हैं। आज इन्हीं तमाम बातों पर चर्चा करेंगे। खबरों से बात शुरू करते हैं। खासकर यहां कई ऐसी भी बातें होती हैं, जिन्हें जानकर आपको अखबारों के कार्यालय में अखबारी काम देखने का मन करेगा। आखिर कैसे काम करते हैं अखबार में खबर आने और छपने से लेकर आपके हाथ में पहुंचने तक क्या क्या किया जाता है तमाम सवालों के जवाब मिलेंगे। तो बढ़ते हैं खबरों की तरफ जिसपर भी चर्चा होनी चाहिए। कुछ अंदरूनी बातें आज यहां बता रहा हूं। यह अमूमन हर अखबार में होती है। अखबारों में हर दिन खबर होती ही है। आपका सवाल होगा आती कहां से हैं तो इसका जवाब ह