संदेश

जुलाई 18, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रेमिका को बनाया घोड़ी, प्रेमी को उस पर बैठाकर गांव में निकाली बारात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे जितना विदेश घुम लें और अपने राज्य गुजरात में विदेशियों को घुमा लें लेकिन गुजरात, हरियाणा, पंजाब और ऐसे ही गुर्जर राज्यों से पंचायती राज्य व्यवस्ता जो घटिया निर्णय के लिए जाने जाते हैं को नहीं खत्म कर सकते। इनके गुंडागर्दी के कारण कई परिवार खत्म हो गए लेकिन सरकार हमेशा इन तथाकथित मर्दानगी रखने वालों के सामने कठपुतली बनी रही। इनकी इतनी ताकत कहां से आई यह पता नहीं, लेकिन सरकार और न्यायालयों के मुकदर्शक रवैया और कठोर कार्रवाई नहीं करने से यह सब सहपर होता रहा। हालिया उदाहरण यह गुजरात के उदयपुर का ले लिया जाए यहां के प्यार करने एक जोड़ी और उनके परिजनों को जो सजा दी गई वह कहीं से भी माफ करने लायक नहीं है। ऐसे गांव के लोगों जो इस सजा के दौरान वहां उपस्थित रहे कड़ी से कड़ी सजा यहां तक की मौत की सजा भी दे दिया जाए तो कम होगा। ऐसे मानवता को कलंकित करने वाले लोगों की कार्रवाई पर पता नहीं मानवाधिकार के लोग कहां चले जाते हैं, जो पुलिस और अच्छे लोगों की कार्रवाई के दौरान मुंह बाएं खड़े हो जाते हैं। क्या उन्हें ऐसे मामले नहीं दिखते जिसमें किसी परिवार के लोगों