संदेश

फ़रवरी 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्रेंड बदला: शादियों से गारी हुई गुम, फिल्मी गानों पर अब घराती थिरकते हैं

शादी में डांस का परफार्मेंस अच्छा हो इसके लिए महंगे इवेंट मैनेजर रखे जा रहे है। डां स का स्टेप व मूवमेंट की तैयारी करते हैं , ड्रेस कोड ने भी अलग पहचान  बनाई हुई है। शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में शादियों की बात न हो, उनकी प्रथाओं और परंपराओं की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता। जब हम किसी शादी विवाह में जाते हैं हमें तो कुछ ना कुछ नए ट्रेंड देखने को मिलता है। अब शादी गांव की हो या शहर की हर जगह की शादी में अब बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि पुराने जमाने से लेकर नए जमाने की तुलना नहीं हो रही है। लेकिन वास्‍तव में देखें तो पुरानी शादियों और अब की शादियों के तरीकों में जमीन आसमान का अंतर आ गया है। याद है मुझे पहले बड़े अदब से ब्‍याह-शादियां होती थीं, जो अब सब बदल रहा है। खासकर शादियों की गीत-गालियां (गारी) अब गुम हो गई हैं। पहले फिल्मी गानों पर बराती डांस किया करते थे, अब घराती भी थिरकते दिखते हैं। इतना ही नहीं शादी में डांस का परफार्मेंस अच्छा हो इसके लिए महंगे इवेंट मैनेजर तक नियुक्त किए जा रहे हैं। ये मैनेजर डांस के प्रशिक्षक के माध्चयम से दुल्हा और दुल्हन परिवार के लोगों को डांस