संदेश

मार्च 10, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#jnu जेएनयू का हर छात्र गद्दार नहीं है

जेएनयू #jnu का हर छात्र गद्दार नहीं हैं।यहां की फीस कम जरुर है पर टैक्स की वजह से नहीं बल्की समान शिक्षा की वजह और छात्रों की पहुंचने वाली भिड के कारण है। यहा विदेशों से छात्र पढने आते है। यहां पहुंचने के लिए, यहां पढने के लिए लोग लालाइत रहते है। अपना सौभाग्य मानते हैं कि यहां जेएनयू से पढाई कर रहे हैं, आईआईटी रुढकी और न जाने कहां कहां से पढने वाले जिस तरह गर्व महसूस कहते है कि आई एम आईआईटीयन उसी तरह जेएनयू @jnu से पढने का अपना सम्मान है। अगर वहां से पढने वाले गद्दार हैं तो वहां से पढकर निकलने वाले भी गद्दार होंगे। वे कहां गद्दारी की पढाई करने वाले। वे समाज की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं और उतना ही टैक्स दे रहे हैं जितना देश के अन्य लोग दे रहे है। आपसे बस इतना ही कहना है कि आप जो आज पूरे छात्रों पर सवाल उठा रहे हैं गद्दार बोलकर आप इतने सालों तक कहां थे। जानते थे कि जेएनयू के छात्र कम्युनिस्ट विचारधारा वाले होते हैं। वैसे ही जैसे कई चुतिए गांधीवादी होते हैं। आप जानते हुए चुप क्यों थे। अगर नहीं जानते थे कि यहां के छात्र कम्युनिष्ट विचारधारा के होते है तो फिर पूरे छात्रों को अपने लपेटे