संदेश

नवंबर 20, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महंगाई, खेल और पारिवारिक मेल की कहानी है प्रेम रतन धन पायो

फिल्म प्रेम रतन धन पायो एक अच्छी कहानी है। इसे एक बार देखा जा सकता है। यह फिल्म मिली जुली पारिवारिक झगड़े और कहानी से लवरेज है। गुदगुदी है तो अच्छी मारपीट और इमोशनल ड्रामा भी है। फिल्म में उतना सब है जिससे लोग फिल्म देख सके। आप परिवार के साथ यह फिल्म देख सकते हैं, इसमें सलमान खान का दोहरा रोल, और सोनम की अच्छी अदाकारी तो है ही संजय मिश्रा सहित अन्य किरदार भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाया है। फिल्म में महिला खेल को जहां बढ़ावा दिया गया है, वहीं सौतेली बहनों को भी हक दिया जाए यह भी दिखाया गया है। इसमें महंगाई पर तंज भी है तो पारिवारिक मेल की कहानी भी है। कुल मिलाकर एक अच्छे फिल्म के रूप में इस फिल्म को भी लिया जा सकता है। वैसे भी भारतीय दर्शक अंत में इमोशनल टच चाहते हैं तो इसमें इमोशनल टच भी है, हैपी इंडिंग के साथ फिल्म अच्छी है। दिवाली से भाई दूज तक के बीच की कहानी है प्रेम रतन धन पायो।