संदेश

नवंबर 6, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्याही तेजाबी बनाओ जी

कलम की स्याही को तेजाबी बनाओ जी जहां लिखे वहां आग लग जाए ताकत कलम की बढ़ाओ जी जहां लिखे वहां आग लग जाए मानसीकता मर गई है इंसान की, अब तो राज है बैमान की कलम को मजबूर नहीं कलम मजबूत करो जी ताकी आग लग जाए कलम मजबूत पकड़ो जी ताकी आग लग जाए... कलम के पुजारियों को अब सड़क पर उतरने की जरूरत पड़ गई है, उसके बाद भी लोग कह रहे हैं कि सब कुछ सामान्य है। जबकि देखिए तो देश का वातवरण बहुत खराब हो गया है। साहित्यकारों को प्रतिरोध में उठ खड़ा होना पड़ा है। इससे सरकार के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे हैं। बड़ती संप्रदायिक हिंसा के विरोध में साहित्याकार विरादरी मुखर हो गई है। साहित्यकारों का कहना है कि सरकार, भारत की सांस्कृतिक विविधता की हिफाजत करने में नाकाम रही है। इसका सीधा अभिप्राय है सरकार पर हमला है यह साहित्यिक पुरस्कारों को लौटाने का। इसके साथ ही एक दूसरा तरिका भी है जिससे सरकार को चेताया जा सकता है वह है लेख और समाचारों को लिखकर। देश के साहित्यकारों को इसके लिए भी आगे आना होगा। जब अंग्रेजों का शासन काल था तब भी लेख महत्वपूर्ण थे, उस समय कलम की स्याही में तेजाब निकलती थी, जहां जो भी लेख पड़ता थ