संदेश

मार्च 29, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली में गंदगी फैल रहा है, मजबूर जनता देख रही

आम आदमी पार्टी (आप) का सही मतलब कही अंदर अंदर पटकनी ( आप) तो नहीं है। अभी जो दौर दिल्ली में आप के अंदर चल रहा है उसे देखकर तो यही मतलब निकाला जा रहा है। पहले दिल्ली के लोगों ने 49 दिन की सरकार बनाने का मौका दिया। उसके बाद 67 विधायक जीता कर पूर्ण बहुमत दिए, ताकी पुरानी गंदी हो चुकी व्यवस्था में साफ सुथरे लोग आकर सुधार करें। मौका मिलने के बाद ये आदर्श लोग, सच्चे इमानदार लोग जो गंदगी फैला रहे है उसे कैसे दूर किया जाएगा। यह अब सोच का विषय होता जा रहा है। अभी जो गंदगी ये लोग कर रहे हैं उसको देखकर तो बस एक कहानी याद आती है। जो कुछ इस तरह है...बहुत साल पहले एक व्यापारी के गोदाम में चुहे बहुत गंदगी और नुकसान पहुंचा रहे थे। इससे ब्यापारी को घाटा तो हो ही रहा था आस-पास के लोगों ने गोदाम के चुहों की शिकायत भी करनी शुरू कर दी। ब्यापारी इन काले चुहों से तंग आने के बाद भी कुछ नहीं कर पा रहा था, लेकिन एक दौर आया जब उसे इस परेशानी को खत्म करने का मौका आखिरकार मिल गया। उसके कुछ करीबी मित्रों ने बताया कि बाजार में सफेद चुहे आए हैं जिनसे काले चुहे डरते हैं और ये सफेद चुहे नुकसान नहीं पहुंचा