संदेश

दिसंबर 1, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पहल: सब्सिडी की, पर राजनीति से दूर हो

केंद्र सरकार घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर पिछले कुछ सालों से नई-नई बदलाव कर रही है। लोगों को मिलने वाली सब्सिडी में बदलाव कर रही है। वर्तमान में एक बार फिर नया बदलाव किया गया है। इसमें सब्सिडी के नाम का बदलाव कर उसका नाम पहल कर दिया गया है। इसमें सिधे सब्सि़डी राशि लोगों के खाते में आ जाएगी। इसके लिए आधार कार्ड और बैंक एकाउंट होना जरुरी है बस। इसके लिए सरकार दोनों चीजे उपलब्ध करा रही है। तीन साल पहले से आधार कार्ड बनाने की स्कीम चला रही है। वहीं वर्तमान में प्रधान मंत्री जन-धन योजना के तहत हर परिवार का बैंक एकाउंट खोलने की शुरुआत की है। स्कीम का लाभ लोगों को मिलेगा और इस लाभ को लोग पाने के प्रयास कर रहे हैं। यह स्कीम लोगों के साथ सरकार को भी फायदे मंद साबित होने वाली है। इससे सिलेंडरों की काला बाजारी में कमी आएगी। साथ हीं पता चल सकेगा की वास्तव में एक परिवार कितना सिलेंडर घरों में उपयोग में लाते हैं साल भर में। वैसे सरकार ने खुद ही पहले 9 फिर 12 सिलेंडर देने की योजना बनाई है। योजना अच्छी है पहल अच्छी है बस इसमें राजनीति को न घुसाया जाए तो सफल होने की संभावना है। इससे पहले स्वच्छता अभ