संदेश

मई 21, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुर्ते का रंग फीका पड़ने की फरियाद फोरम से...

तेरा रंग ऐसा चढ़ गया कोई और रंग न चढ़ सके तेरा नाम सीने पे लिखा हर कोई आके पढ़ सके है जुनून है जुनून है तेरे इश्क का यह जुनून है... यह गीत तो आपने सुना ही होगा। जिला उपभोक्ता फोरम के एक फैसले पर यह बाखूब बैठता है। दरअसल बिलासपुर जिला उपभोक्ता फोरम में एक फरियादी ने अपने कुर्ते का रंग फीका पड़ने और उसी कुर्ते में से एक रंग निकलकर दूसरे रंग पर चढ़ जाने का परिवाद दायर किया।  शिकायत की सुनवाई के बाद फोरम ने मंहगे कुर्ते की कीमत  वापस करने और क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है। आम आदमी अपने अधिकारों को लेकर कितना सजग हो चुका है, इसे उपभोक्ता फोरम में आए एक फैसले से समझा जा सकता है। मामला रोचक और जागरूक करने वाला है। दरअसल एक शख्श ने महज इतनी सी बात पर कि उसके कुर्ते का रंग फीका पड़ गया है,फोरम का दरवाजा खटखटाया। 7 महीने की लड़ाई लड़ी और उसकी जीत हुई। फोरम के मेंबरान ने क्षतिपूर्ति सहित दुकानदार को 4650 रुपए लौटाने का आदेश दिया है। सरकंडा के कपिल नगर की रहने वाली करिश्मा चंद्रा ने अग्रसेन चौक स्थित अंदाज नामक कपड़े की दुकान से 29 अक्टूबर 2015 को 1650 में एक कुर्ता खरीदा। यह कुर्ता