संदेश

अक्तूबर 1, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केजरीवाल की मुहिम को कहीं अपना तो नहीं रहे मोदी

आम आदमी पार्टी (आप) यह नाम तो आप ने सुना हीं होगा। हांजी हां हम बात कर रहे हैं आपकी आम आदमी पार्टी की आम आदमी की जिसने दिल्ली में 49 दिन की सरकार चलाई और अपनी शर्त न मानने पर इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उसकी खुब छीछा लेदर किया गया और फिर मजाक भी उडाई गई की झाड़ू वाले क्या करेंगे। दरअसल झाड़ू आम आदमी पार्टी की चुनाव चिन्ह है और उसका एजेंडा भी था गंदगी को साफ करेंगे। फिर आप के संयोजक अरविंद केजरीवार जिन्हें एके 49 भी कहा जाता है वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े और उनके दिल में यह झाड़ू इतना बस गया कि वे केजरीवाल के मुहिम को अपना सा लिए है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर जगह झाड़ू लग रहा है। कलेक्टर हो या एसपी मंत्री हो या संत्री सब के सब झाड़ू लगाने में व्यस्त हैं। आखिर प्रधानमंत्री ने जो यह मुहिम चालू करने कहा है। और यह तो भाजपा का राष्ट्रीय मुहिम भी बन गई है। कांग्रेस के लोग भी इसे अपना रहे है कारण महात्मा गांधी जयंती पर नरेंद्र मोदी ने जो यह मुहिम चालू कर रहे हैं। पता चला है कि कर्मचारियों को इस सफाई अभियान के लिए आधे दिन की छुट्‌टी भी इसमें शामिल होने के लिए दी जा रह