संदेश

मार्च 27, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काले हीरे की अफरा-तफरी के खिलाफ रतनपुर थाने के एफआईआर में दर्ज नाम पर अफवाह जाने वजह

बिलासपुर। काला हीरा कहे जाने वाले कोयला छत्तीसगढ़ और बिलासपुर के लिए खास महत्व रखता है। एसईसीएल मुख्यालय होने और चारो तरफ से कोल खदानों वाले क्षेत्र से घीरे होने के कारण यहां चोरी का कोयला भी खूब पहुंचता है। इसी तरह पिछले दिनों भी ट्रक बिलासपुर पहुंचा, जिसे पुलिस पकड़ी और मामले में दो लोगों को आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज की। इसमें से एक नाम कोल डिपो के संचालक का तो दूसरा नाम ट्रैलर ड्राइवर का है। वैसे यह मामला सामान्य है, लेकिन कोयला के काले धंधे से जुड़े लोग ऐसे मामलों को सुर्खियां बनाकर आम जनता का ध्यान दूसरी ओर भटकते हैं और अपने प्रतिद्वंदी को बदनाम करने की साजिश कैसे रचते हैं, इसकी बानगी इस मामले में देखने को मिलती है। रतनपुर पुलिस के अनुसार कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के पालीरोड निवासी संतोष सिंह पिता राजेंद्र सिंह ने रतनपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है कि वह फिल कंपनी ब्रांच दीपका में मैनेजर है। 22 मार्च 2022 को ट्रैलर क्रमांक एचआर 58 सी 1717 को डीओ नंबर 8173 में दीपका खदान से कोयला परिवहन के लिए बिलासपुर भेजा गया। इस कोयले की लिफ्टिंग के लिए फिल कंपनी ने अमन बाजवा को नियुक्