संदेश

अगस्त 7, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महान कार्टूनिस्ट चाचा चौधरी की मौत

चित्र
हम तूमको ना भूल पाएंगे प्राण ज गजीत सिंह की बचपन पर आधारित गजल  वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी  को शायद हीं किसी ने न सुना हो... और चाचा चौधरी कॉमिक्स शायद ही कोई भूल पाए... हम सभी को चाचा चौधरी जैसा कैरेक्टर देने वाले प्राण का निधन हो गया है। आप को हमारी और से श्रद्धाजंलि है प्राण... वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी ये दौलत भी ले लो, ये शौहरत भी ले लो, भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन, वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी... मोहल्ले की सबसे पुरानी निशानी, वो बुढिया जिसे बच्चे कहते थे नानी, वो नानी की बातों में परियों का डेरा, वो चेहरे की झुरियों में सदियों का फेरा, भुलाए नहीं भूल सकता है कोई, वो छोटी सी रातें वो लंबी कहानी...  कड़ी धूप में अपने घर से निकलना, वो चिड़िया वो बुलबुल वो तितली पकड़ना, वो गुड़िया की शादी पे लड़ना झगड़ना, वो झूलों से गिरना वो गिर के संभलना, वो पीतल के छल्लों के प्यारे से तोहफे, वो टूटी हुई चूडियों की निशानी... वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी... इसी तरह कोई ऐसा नहीं होगा जिसने चाचा चौधरी की कहानी न पड़ी हो... वो चाचा