संदेश

नवंबर 2, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छत्तीसगढ़ सरकार की हिंदू संस्कृति से खिलवाड़?

- नारायणपुर में देवउठनी एकादशी से पहले करवा दिया सामूहिक विवाह राज्य की भाजपा सरकार राज्य की जनता हितकर नहीं है। इसका उदाहरण गर्भाशय कांड, अंखफोडवा कांड, नसबंदी ऑपरेशन, भूमि अधिग्रहण, नदियों पर बांध बनाने का निर्णय, राज्य की बिजली को राज्य के किसान और उद्योगों के बजाय दूसरे राज्यों को बेचने का निर्णय ऐसे कई उदाहरण है जिसने सरकार से भरोसा उठाया है। हालिया में गायों की मौत और फिर उसके बाद हिंदू संस्कृति पर हमला का नया मामला सामने आया है। सरकार हिंदू रीति-रिवाजों से खिलवाड़ करने में लग गई है। भारतीय जनता पार्टी खुद को हिंदू संस्कृति का ध्वजवाहक बताती और कहती आई है। इसके बाद भी अब छत्तीसगढ़ में सरकार हिंदू रीति रिवाजों को दरकिनार कर शादियां करा रही है। यह सब मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में हुआ। अब सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री क्या एक पिता की हैसियत से अपने बेटे और बेटी की शादी देवउठनी एकादशी के पहले कराइ थी? अगर नहीं, तो फिर नारायणपुर में ऐसा क्यों किया? नारायणपुर में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 176 जोड़ों की शादी करवाई गई। जिसके आशीर्वाद समारोह में म